पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक समाप्त,  57 प्रतिशत पड़े वोट

पहले चरण का मतदान शांतिपूर्वक समाप्त,  57 प्रतिशत पड़े वोट

पटना | बिहार विधान सभा की 243 में से 49 सीट के लिए आज प्रथम चरण का मतदान हिंसा की छिटपुट घटना को छोड़ कर अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया और इस दौरान करीब 57 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
सबसे अधिक 61.32 प्रतिशत मतदान खगड़िया में हुआ है। आज मतदान के दौरान हवाई निगरानी के लिए पांच हेलीकॉप्टरों और ड्रोन की मदद ली गई और पहाड़ी इलाके में निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती के साथ दियारा इलाके में 33 मोटरयुक्त नौकाओं के जरिए गश्त की गई।
पूरी चुनाव प्रक्रिया पर पैनी नजर बनाए रखने के लिए 49 सामान्य पर्यवेक्षक, 18 एक्पेंडिंग आब्जर्वर, दस-दस पुलिस एवं जागएकता पर्यवेक्षक, 2,600 माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती के साथ 935 वीडियो कैमरे, 339 एंड्रायड मोबाइल फोन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा 576 जगहों पर लाइव वेब कास्टिंग का भी इंतजाम है। मतदान के लिए बनाए गए कुल 13,212 मतदान केंद्रों पर 63,624 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी ।


Next Story